Ravindra Jadeja ने CSK टीम को छोड़ा, अगले IPL में नए टीम के साथ खेलेंगे.

आईपीएल 2022 के दौरान रवींद्र जडेजा और CSK के बीच एक विवाद के कारण, वे इस टीम से बाहर हो गए हैं 

IPL 2022 में रवींद्र जडेजा को CSK टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें बीच में ही हटा दिया गया था,  इसके कारन वे नाराज हैं.

IPL 2022 खत्म होने के बाद से ही रवींद्र जडेजा और CSK के मैनेजमेंट में कोई संपर्क नहीं है.

Ravindra Jadeja आईपीएल 2022 के बाद से अपने सोशल मीडिया से CSK से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर चुके हैं.

रविन्द्र जडेजा अभी तक IPL में कुल चार टीम राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लॉयन्स, कोच्चि टस्कर्स और CSK के साथ खेल चुके हैं.

जडेजा ने कुल 210 मैच खेले है, इनमे उनके नाम 2503 रन है और साथ ही 132 विकेट भी झटक चुके हैं 

IPL 2023 में CSK के लिए कप्तानी MS Dhoni करेंगे, ऐसे में जडेजा के लिए कप्तान के रूप में वापस आना मुश्किल है. 

IPL 2023 में जडेजा किस टीम के साथ खेलेंगे, इसका पता ऑक्शन में ही चलेगा. इससे जुडी खबर हम जल्द ही आपके साथ शेयर करेंगे.