Brahamastra पर भी आया Boycott होने का खतरा. – करण जौहर 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' का हाल देख परेशान हैं.
जैसा की हम सभी जानते हैं की हाल ही आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' के फिल्म का Boycott हुआ है.
ट्विटर पर 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के बायकॉट ट्रेंड के बाद हाल में ही 'Boycott Brahmastra' ट्रेंड करने लगा, जिससे करण जौहर परेशान हो गए हैं.
बहिष्कार के इस चलन से सभी देख रहे हैं कि लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का बॉक्स ऑफिस पर कितना बुरा हाल है. यही डर करण जौहर को भी डरा रहा है.
Brahmastra फिल्म को Ayan Mukerji ने डायरेक्ट किया है, जो की 300 से 500 करोड़ बजट के साथ बनाया गया है. अगर इस फिल्म का भी Boycott हुआ तो करण जौहर एक बार फिर से परेशान होंगे.
करण जौहर अकसर 'नेपोटिजम को बढ़ावा देने' के लिए लोगों के निशाने पर रहते हैं। वहीं Ranbir Kapoor इसलिए निशाने पर आ गए क्योंकि उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म 'पीके' में काम किया था
आपको बता दें 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में रणबीर जूते पहनकर मंदिर में घुसते दिखाए गए, और वहीं 'पीके' में रणबीर के गालों पर भगवान के स्टीकर लगे थे, इसे देख लोग बहुत नाराज हैं.
Brahmastra 09 सितम्बर 2022 को रिलीज़ होगी. अब इस फिल्म का क्या हाल होता है, यह तो फिल्म रिलीज़ होने का बाद ही पता चलेगा.