Sarkari Yojana

UP Agriculture Token Generate 2021: कृषि यंत्र टोकन यहाँ जनरेट करें @upagriculture.com, Krishi Subsidy Yojana

UP Agriculture Token Generate in Hindi | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Scheme Application Form 2021 | यूपी कृषि सब्सिडी योजना टोकन | upagriculture.com Token Generate 2021

UP KRISHI SUBSIDY YOJANA TOKEN GENERATE 2021:- क्या आप जानना चाहते हैं उत्तर प्रदेश कृषि बिभाग (UP Agriculture) पोर्टल पर कृषि यंत्र टोकन कैसे कैसे जनरेट करते हैं, तो यह आर्टिकल के आपके लिए काफी मददगार साबित होने बाला है. क्यूंकि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि बिभाग द्वारा एग्रीकल्चर पोर्टल पर कृषि यंत्र और खेत तालाब हेतु टोकन जनरेट करने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है, जिसके बारे में पुरे विस्तार से यहाँ बताया गया है. अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से UP Agriculture Token Generate करना चाहते तो इस लेख में हमने संपूर्ण जानकारी साझा किया है. इसके आलावा कृषि बिभाग के अधिकारिक पोर्टल का सीधा लिंक दिया दिया है, जिसके माध्यम से बहुत हीं आसान तरीके से कृषि यंत्र टोकन जनरेट कर सकते हैं|

UP Agriculture Token Generate 2021

उत्तर प्रदेश के किसानों को नई योजनाओं की जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराने एवं ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रदेश सरकार के कृषि बिभाग द्वारा द्वारा लॉन्च की गई यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल http://upagriculture.com:81/ पर आप टोकन जनरेट कर सकते हैं. UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 2021 से लाभान्वित होने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलें के इच्छुक किसान कृषि यंत्र टोकन और खेत तालाब हेतु टोकन इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए आवेदन कैसे करना है इस आर्टिकल में निचे बताया गया है|

UP Agriculture Token Generate

आपको बता दें कृषि क्षेत्र में अधिक उपज प्राप्त करने के लिए खेती में नवीनतम तकनीक का उपयोग करने के लिए उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी आवश्यक है. इसके ऊपर किसानों को अधिक लाभ पहुँचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भी कृषि क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है. नवीनतम समाचार के अनुसार जानकारी के लिए बताते चलें की Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana के अंतर्गत सरकार खेती में इस्तेमाल होने बाली कृषि मशीनरी खरीदने पर किसानों को 50% तक सब्सिडी प्रदान करती है|

Uttar Pradesh Krishi Subsidy Yojana 2021 – Details

योजना का नाम कृषि उपकरण सब्सिडी योजना, उत्तर प्रदेश
शुरू किया गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
बिभाग कृषि बिभाग
लाभार्थी प्रदेश के किसान
कृषि यंत्र टोकन जनरेट करें ऑनलाइन
लाभ कृषि उपकरण खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करना
आवेदन ऑनलाइन
अधिकारिक पोर्टल http://upagriculture.com:81/

upagriculture.com Krishi Yantra Token Generate 2021

तो यदि आप उत्तर प्रदेश का एक किसान हैं और प्रदेश सरकार की ओर से यूपी के किसानों को खेती के पारंपरिक तरीकों के कारण आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना २०२१ के अंतर्गत संचालित खेती में इस्तेमाल होने बाले कृषि मशीनरी जैसे ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, ट्रेलर स्प्रेयर, खाद स्प्रेडर आदि खरीदने पर दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो कृषि बिभाग के टोकन प्राप्त करना होगा. आप इस वेबसाइट की मदद से कृषि बिभाग के अधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके यूपी कृषि यंत्र और खेत तालाब हेतु टोकन UP Krishi Subsidy Yojana Token Generate कर सकते हैं|

UP Agricultural Equipment Subsidy Amount

Machinery NameSubsidy
Power Tiller (8 HP)निर्धारित मूल्य का 40% और अधिकतम 450 रुपये, जो भी कम हो
Sugar Cane Cutter, drill, Reaper & Binderनिर्धारित मूल्य का 40% और अधिकतम 200 रुपये, ”
Pump set (7.5 HP)निर्धारित मूल्य का 50% और अधिकतम 150 रुपये, ”
Pump Setनिर्धारित मूल्य का 50% और अधिकतम 400 रुपये, ”
Sprinkler Setनिर्धारित मूल्य का 50% और अधिकतम 750 रुपये, ”
Tractor (40 HP)निर्धारित मूल्य का 25% और अधिकतम 450 रुपये, ”
Power Thresherनिर्धारित मूल्य का 25% और अधिकतम 120 रुपये, ”
Winning Fan, Chef Cutterनिर्धारित मूल्य का 25% और अधिकतम 200 रुपये, ”

UP Agricultural Equipment Subsidy Scheme Eligibility

  • उत्तर प्रदेश का एक स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • आवेदन करने बाले किसानों का किसी भी बैंक में एक सक्रीय खाता होना चाहिए|
  • आवेदक किसान का खता उनके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए|
  • और किसी अन्य योजना से समान लाभ नहीं उठाना चाहिए|

Required Document to UP Krishi Yojana Token Generate 2021

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • PAN कार्ड
  • कृषि भूमि दस्तावेज

यूपी कृषि सब्सिडी योजना टोकन जनरेट कैसे करें?

आप कृषि यंत्रों और खेत तालाब के टोकन जेनरेट करने के लिए निचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें|

  • सबसे पहले कृषि बिभाग के अधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर जाएँ|
  • वेबसाइट के होम पेज को स्क्रॉल करें और “यंत्र/ खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें” लिंक पर क्लिक करें|
  • आपके सामने नया पेज खुल जायेगा यहाँ से “यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें (LINK 1) या (LINK 2) पर क्लिक करें|
  • अब जिसके लिए टोकन प्राप्त करना चाहते हैं उसके विकल्प पर क्लिक करें. यन्त्र हेतु टोकन जनरेट करें या खेत तालाब हेतु टोकन की वयस्था पर|
  • कंप्यूटर स्क्रीन पर बुकिंग पेज खुल जायेगा|
  • इसमें अपना जनपदं चयन करके पंजीकरण संख्या देने हेतु विकल्प चुने और संख्या दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करे|
  • अब आपकी आपकी जानकारी पेज पर पर दिख जाएगी आपको यंत्र चुने अनुभाग में जाकर यंत्र चयन करके आगे बढ़ें बटन पर क्लिक करें|
  • अब टोकन बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें|
  • अंत में पंजीकृत मोबाइल नंबर एक SMS मिलेगा, आपको प्री-बुकिंग स्वीकार करने की आवश्यकता है|
  • इस प्रकार आपका आवेदन करके टोकन निकाल पाएंगे|

UP Agriculture Token Generate 2021 Link

UP Krishi Yojana Generate Token 2021 LinkClick Here || Link 2
Agriculture Portal http://upagriculture.com:81/token/mainpage.aspx

Official Website – http://upagriculture.com/

तो इस तरह से ऑनलाइन आवेदन करके कृषि यंत्र और खेत तालाब के लिए upagriculture.com Token Generate कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास इससे सम्बंधित कोई प्रशन है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं|

Leave a Comment